UP: पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, चाचा ने भतीजे को मारी गोली; मौत

gun shooting 1728276361819 16 9 pJwfNF

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव में रविवार की रात पैसे के लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतक सजायफ्ता था। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।

कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश मौर्या ने सोमवार को बताया कि तिलौसा गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में रविवार की रात करीब नौ बजे नशे की हालत में देवीचरण गुप्ता ने अपने भतीजे कल्लू उर्फ जितेंद्र (30) की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक कल्लू को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी, वह छह माह पूर्व उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था।

एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी देवीचरण गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लाल इश्‍क! बर्दाश्‍त नहीं थी जुदाई, प्‍यार में पागल पाकिस्‍तानी लड़की ने 13 लोगों का किया कत्ल