CM Yogi Attack on Congress SP Alliance: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। एक ओर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जहां यूपी में सीएम योगी के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ की काट ढूंढने में लगे हैं तो वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा-कांग्रेस गठबंधन पर लगातार हमला बोलने में लगे हैं। शुक्रवार (8 नवंबर) को सीएम योगी ने मुजफ्फर नगर की मीरापुर विधानसभा में एक चुनावी रैली की। इस रैली के दौरान सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर ऑर्टिकल 370 पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि दोनों ही पार्टियां जम्मू-कश्मीर के मामले पर चुप्पी साध लेते हैं।
सीएम योगी ने कहा ‘आप लोगों ने कांग्रेस के उस प्रस्ताव को देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि हम धारा 370 फिर से लागू करेंगे, यानि कि आतंकवाद की जड़ धारा 370 जिसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त साल 2019 में हमेशा के लिए खत्म कर दिया है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर वो बोलें, क्यों उनका मुंह बंद है इस पर? ये फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बने बैठे हैं? ये देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली बात है, और कोई भी भारतीय देश की एकता और अखंडता पर किसी भी तरह की चोट को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ‘
लगता है सपा-कांग्रेस में तलाक हो गया!
सपा-कांग्रेस में तलाक सा हो गया है। दोनों में फिर से खटपट शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कहा था खटाखट-खटाखट, लेकिन अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है। खटाखट के नाम पर इन लोगों ने बहकाया। अब समाजवादी पार्टी का सफाचट करने का अवसर है। सपा का प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना है। उस समय हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। सपा के तब और अब के मुखिया दंगाइयों को अपने आवास पर सम्मानित कर रहे थे। पश्चिमी यूपी का किसान अपनी खून-पसीने से धरती मां में सोने उगलाने का कार्य करता है।
कभी नारा लगता था जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें बैठा…
एक बार मुजफ्फरनगर में भाषण कर रहा था तो जनता के बीच से नारा आ रहा था कि 2012-17 के बीच नारा चलता था,जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा। लेकिन आज जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। अयोध्या, कन्नौज में उनके कारनामे सपा के नए ब्रांड हैं। इन्हें लोकलाज की चिंता नहीं है। सपा के मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल घटिया स्तर की बातें करते हैं। यह सपा के वास्तविक चरित्र को दिखाता है। जो मुजफ्फरनगर दंगों की आंच को झेलते -झेलते झुलस रहा था, आज वह गन्ने की मिठास को दुनिया में पहुंचा रहा है। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे में हथियारों के जखीरे बरामद हुए थे। उन जखीरों को हम तबाह करेंगे।