UP: बच्ची से बलात्कार का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी भी घायल

gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her 1727013249382 16 9 Oj0f8m

UP News:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चार साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना में आरोपी और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से जख्मी हुआ है।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बृहस्पतिवार को बताया कि कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली चार साल की बच्ची को उसके घर से सोते समय उठाकर दुष्कर्म करने के आरोपी संजू नामक व्यक्ति को पुलिस ने जिन्न वाली पुलिया के पास हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

संजू कहीं भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने घेर लिया

उन्होंने बताया कि संजू उर्फ संजय कहीं भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। उसने पुलिस दल पर गोली चलाई जिससे सिपाही अनिल कुमार घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में संजू को भी गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे और जख्मी सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, संजू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात छत से बच्ची के घर में घुसा और सो रही बच्ची को उठाकर गांव के पास एक नलकूप परिसर में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया।

संजू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज

राजेश ने बताया कि पुलिस ने संजू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) (रात में घर में घुसना) 137(2) (अपहरण), 65(2) (बलात्कार) और पोक्सो अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

मालूम हो कि पीड़ित बच्ची मंगलवार की रात अपने घर से लापता हो गई थी परिजन ने उसकी तलाश की तो वह बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूर ट्यूबवेल परिसर में निर्वस्त्र हालत में मिली थी।

55 साल के व्यक्ति को नामजद करते हुए बलात्कार…

उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से गांव के ही 55 वर्षीय एक व्यक्ति को शक के आधार पर नामजद करते हुए अपहरण तथा बलात्कार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। मगर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि नामजद व्यक्ति घटना में शामिल नहीं था। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के ही रहने वाले संजू ने इस घटना को अंजाम दिया है।

राजेश ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने संजू की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह बुधवार रात गांव से भाग गया है।

यह भी पढ़ें: ओआरओपी सशस्त्र बलों की भलाई के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: PM मोदी

 

 

प्रातिक्रिया दे