UP News: यूपी के बस्ती जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर हर कोई सन्न हो गया। यहां 17 साल के दलित युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। युवक ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि इलाके के ही दबंगों ने उसे बर्थडे पार्टी में बुलाकर अपमानित किया था। दबंगों ने युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसके कपड़े उतरवाकर नंगा घुमाया। इतना ही नहीं, सबके सामने उसके ऊपर पेशाब किया गया। इस अपमान को वो सह नहीं पाया और घर आकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के मुताबिक मृतक संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था, जो अपने मामा के घर बस्ती में रहता था। युवक के परिवार के अनुसार, उसे 20 दिसंबर की रात को एक स्थानीय व्यक्ति की जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था। वहां चार व्यक्तियों ने उसके कपड़े उतरवाए, उसको बेरहमी से पीटा और उस पर पेशाब किया और इस पूरे कृत्य को अपने फोन में रिकॉर्ड भी किया। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परिवार ने आरोप लगाया कि लड़के ने कथित आरोपियों से वीडियो डिलीट करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने उसे और अपमानित किया, उसे अपना थूक चाटने के लिए मजबूर किया।
पुलिस करती कार्रवाई तो बच जाती युवक की जान
मृतक का नाम आदित्य है। परिजनों के मुताबिक आदित्य को गांव के विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था। आदित्य ने जब इस दरिंदगी की कहानी परिजनों को बताई तो वो उसे थाने लेकर गए। परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए. वे लगातार किशोर को लगातार प्रताड़ित करने लगे।
इससे क्षुब्ध होकर किशोर ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंच गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला, तो परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मौके पर दो क्षेत्रों के सीओ से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया।
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: सुबह-सुबह पीलीभीत में एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर; AK-47 और पिस्टल बरामद