UP: मिर्जापुर में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प; एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

boy kills self after being scolded by father in ups saharanpur police 1723315109653 16 9 0TfZmq

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को कुछ व्यक्तियों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस धवहा गांव पहुंची और उसने घायलों को चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 70 वर्षीय रामचंद्र नामक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

 नामजद पांच आरोपी गिरफ्तार

ओ पी सिंह ने कहा कि इस घटना में नामजद पांच आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश में मिर्ज़ापुर ज़िले के धवहा गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत तथा कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुःखद एवं निन्दनीय है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे।’’

यह भी पढ़ें: BREAKING: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में मुस्लिम पक्ष को झटका