UP: योगी सरकार के नए आदेश पर सियासी बवाल, सपा बोली- अल्पसंख्यकों की दुकानें बंद करवाने का तुगलकी…

cm yogi directions over dhabas and restaurants 1727190555524 16 9

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने खाने-पीने की चीजों में घिनौनी हरकत करने वालों से निपटने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जूस में पेशाब और रोटी में थूक जैसे कांड पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। योगी सरकार ने यूपी के सभी ढाबों और रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखने के निर्देश जारी दिए हैं। सरकार की इस एडवाइजरी का पालन हर ढाबों और रेस्टोरेंट के मालिकों को करना होगा, लेकिन के इस फैसले से समाजवादी पार्टी को दिक्कत होने लगी है।

यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को खान-पान की वस्तुओं में थूक और पेशाब मिलाने को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह सब स्वीकार नहीं किया जाएगा। खान-पान की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ सीएम योगी ने कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्तरां की जांच और सत्यापन के निर्देश दिए हैं। होटलों, ढाबों और रेस्तरां पर संचालक, मालिक और मैनेजर का नाम और पता लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। होटल और रेस्तरां में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

सपा ने बताया तुगलकी फरमान

योगी सरकार के इस आदेश का विपक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने इसे अल्पसंख्यकों की दुकानों को बंद करवाने के लिए तुगलकी आदेश करार दिया है। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ‘अब पुलिस पूरे प्रदेश में सारे दुकानदारों से वसूली करेगी और फर्जी मुकदमे लगाएगी। बीजेपी ने जनता का ध्यान बांटने के लिए तुगलकी फरमान दिया है।’ सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी दलित और पिछड़ों की दुकानों को बंद कराना चाहती है।

मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा ने थूक जिहाद को लेकर कहा कि किसी एक ने गलती की है तो उसको ही चिन्हित करना चाहिए। यूपी सरकार के खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट के आदेश पर रुचि वीरा ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे कोई बड़ा फायदा नहीं होगा, नेम प्लेट के बदलने से अच्छा सरकार को मिलावट रोकने पर ध्यान देना चाहिए।

गाजियाबाद में पेशाब, मुजफ्फरनगर में थूक

आपको बतादें कि गाजियाबाद जिले की लोनी बॉर्डर पुलिस ने हाल ही में एक जूस विक्रेता को जूस में कथित तौर पर पेशाब मिलाने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दुकान से मानव पेशाब भी बरामद किया था। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में नान रोटी में थूक लगाये जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: UP: जूस में पेशाब कांड के बाद योगी सरकार का नया आदेश, दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा मालिक का नाम