उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर दो लड़कियों ने आपस में ही शादी कर ली है। इस खबर को सुनने के बाद से हर कोई हैरान है। दरअसल इन दोनों लड़कियों की दोस्ती एक ब्यूटी पार्लर में मुलाकात के बाद शुरू हुई थी और देखते ही देखते दोनों के बीच का प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी ही कर ली। इसमें से एक लड़की ने लाखों रुपए खर्च कर अपना जेंडर भी चेंज करवा लिया। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से विधि-विधान से इस प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी रचाई।
कन्नौज के सरायमीरा की रहने वाली शिवांगी की परवरिश बचपन से ही लड़कों की तरह से हुई थी और उसके हाव भाव भी कुछ लड़कों जैसे ही थे। सर्राफा कारोबारी की दुलारी बेटी ने अपने शौक को पूरा करने के लिए पहले 7 लाख रुपये खर्च करा अपना जेंडर चेंज करवाया। कुछ ही महीनों पहले शिवांगी की मुलाकात एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ज्योति से हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों प्रेम परवान चढ़ा और देखते ही देखते दोनों लड़कियां लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगीं। जब शुरुआत में उनके परिजनों को इस बात का पता चला तो पहले तो परिजनों ने विरोध किया लेकिन फिर मान गए।
![UP: रिलेशन में दो लड़कियां, 7 लाख में चेंज करवाया जेंडर, फिर शादी; कन्नौज की सन्न कर देने वाली कहानी 2 kannauj marriage 1734703498689](https://img.republicworld.com/all_images/kannauj-marriage-1734703498689.webp)
शिवांगी ने 7 लाख खर्च कर चेंज करवाया जेंडर
पहले शिवांगी और ज्योति के रिश्ते पर परिवार राजी नहीं हुए थे। उन सबको ये अजीब सा लग रहा था लेकिन जब सर्राफा कारोबारी की बेटी शिवांगी जिद पर अड़ गई और उसने अपना जेंडर चेंज करवा लिया तब उसके 7 लाख रुपए खर्च कर दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अपना जेंडर बदलवा लिया और वो लड़की से लड़का बन गई। अब शिवांगी का नाम रानू है। पिछले ही महीने रानू और ज्योति की शादी हुई इस शादी में दोनों ही पक्षों के रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया था। इसके साथ ही इस शादी ने समाज में समलैंगिक शादियों को लेकर फैली भ्रांति को आइना भी दिखाया है।
![UP: रिलेशन में दो लड़कियां, 7 लाख में चेंज करवाया जेंडर, फिर शादी; कन्नौज की सन्न कर देने वाली कहानी 3 girl married with girl after sex change 1734703510419](https://img.republicworld.com/all_images/girl-married-with-girl-after-sex-change-1734703510419.webp)
तीन बड़े ऑपरेशन के बाद हुआ शिवांगी का जेंडर चेंज
सर्राफा कारोबारी की बेटी शिवांगी को शादी से पहले जेंडर चेंज करवाने के लिए उसे 3 बडे़ ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। फिलहाल अभी भी उसकी एक सर्जरी होनी बाकी है। इतना बड़ा रिश्क लेकर शिवांगी ने ये साबित कर दिया कि उसने अपने प्यार को पाने के लिए कितनी बड़ी बाधाओं को पार किया है। शिवांगी ने अपने प्यार को पाने के लिए ये बड़ा रिश्क लिया है ये सबके बस की बात नहीं है। शिवांगी और ज्योति की शादी के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनके शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।