Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस को हालिया उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक भी सीट नहीं दी थी। यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। बावजूद इसके सपा ने सभी 9 सीटों पर खुद उम्मीदवार उतारे थे। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने घोषणा की है कि पार्टी उपचुनाव (मिल्कीपुर) नहीं लड़ेगी। अजय राय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 2027 (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें खाली हुई थीं, जिनमें से 9 पर उपचुनाव हो चुका है, जबकि मिल्कापुर सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की गई थी। इसका कारण सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका थी। बीजेपी के नेता गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर में पिछली बार हुए चुनाव को लेकर याचिका डाली थी और उस समय के सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद का नामांकन निरस्त करने की मांग की थी। हाल ही में इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, जिसने बीजेपी नेता की याचिका को खारिज कर दिया। फिलहाल मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो चुका है।
सपा पहले ही उतार चुकी है कैंडिडेट
कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी बिना परवाह के पहले ही मिल्कीपुर में अपना कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी। सपा ने उपचुनाव के लिए अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को ही उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के सामने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला ले लिया है।
यह भी पढ़ें: अपने एजेंडे पर अलग-थलग पड़ी कांग्रेस, प्रदर्शन से सपा और टीएमसी के सांसद रहे दूर