UP By Election: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिस सीटों ने लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें फूलपुर, करहल, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी और मझवां सीट शामिल है।
बीजेपी की लिस्ट आने के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट की हो रही है वो है मैनपुरी की करहल सीट। यहां बीजेपी ने अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारकर अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अनुजेश यादव आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं, ऐसे में करहल में यादव बनाम यादव के साथ ही बीजेपी ने परिवार बनाम परिवार की भी नई जंग छेड़ दी है।
करहल में ‘यादव बनाम यादव’ की जंग
करहल सीट पर समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव की उम्मीदवारी का पहले ही ऐलान कर चुकी थी। भारतीय जनता पार्टी ने करहल से तेज प्रताप सिंह यादव के फूफा अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाकर मुकाबला और दिलचस्प बना दिया है। परिवार बनाम परिवार और यादव बनाम यादव की इस जंग में किसकी जीत होगी और किसे मात मिलेगी ये आने वाली 23 नवंबर को ही पता चलेगा।
कौन हैं अनुजेश यादव ?
अनुजेश यादव करहल से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। रिश्ते में वो अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव के बहनोई लगते हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं। करहल में 1.5 लाख से ज्यादा यादव वोट है ऐसे में अनुजेश पार्टी के लिए बड़ी असेट्स साबित हो सकते हैं। अनुजेश यादव की गिनती बीजेपी के सक्रिय सदस्यों में होती है।
अनुजेश यादव, करहल से भाजपा प्रत्याशी
यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में एक महिला उम्मीदवार का नाम भी शामिल है। जिन 7 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें फूलपुर, करहल, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी और मझवां सीट शामिल है। फिलहाल बीजेपी ने सीसामऊ और मीरापुर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
UP उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 7 प्रत्याशी उतारे
फूलपुर से दीपक पटेलकरहल से अनुजेश यादवगाजियाबाद से संजीव शर्माकुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुरखैर से सुरेंद्र दिलेरकटेहरी से धर्मराज निषादमझवां से सुचिस्मिता मौर्या
समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी से पहले समाजवादी पार्टी भी अपने कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। सपा ने भी अब तक 7 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। खैर, गाजियाबाद और कुंदरकी की सीटों पर सपा प्रत्याशी अभी नहीं उतारे गए हैं। सपा ने मिल्कीपुर सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिया था, जहां फिलहाल चुनाव नहीं होगा।
समाजवादी पार्टी के 7 उम्मीदवारों के नाम
मीरापुर से सुम्बुल राणाकरहल से तेज प्रताप यादवसीसामऊ से नसीम सोलंकीफूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकीमिल्कीपुर से अजीत प्रसादकटेहरी से शोभावती वर्मामझवां से ज्योति बिंद
UP में 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव
सूबे की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: 85 उड़ानों को फिर मिली बम की धमकी, अब तक करीब 700 करोड़ का नुकसान