UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए सियासी पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों दिल्ली से सटी गाजियाबाद सीट पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।
गाजियाबाद सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी ने संजीव शर्मा को, सपा ने सिंह राज जाटव को वहीं बसपा ने परमानंद गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है।
गाजियाबाद: किस उम्मीदवार में कितना दम?
गाजियाबाद उपचुनाव की बात करें तो यहां पर बीजेपी के विधायक अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण ये सीट खाली हुई थी। अब 13 नवंबर को गाजियाबाद में उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को पता चलेगा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया है या फिर किसी नई पार्टी को मौका दिया है।
बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा की बात करें तो वो साल 2019 से पार्टी के महानगर अध्यक्ष हैं। इससे पहले वह पार्टी के महानगर महामंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा गाजियाबाद से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं। बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग की बात करें तो वो हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी में वैश्य समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सपा से इस्तीफा दे दिया था। साल 2022 के विधानसभा चुनावों में परमानंद गर्ग कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे।सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव की बात करें तो वो लाइन पार क्षेत्र से आते हैं। वह वहां से स्थानीय पार्षद और जीडीए बोर्ड के मेंबर भी रहे हैं। उपचुनावों में सपा और कांग्रेस मिलकर इंडी गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रही है।
गाजियाबाद में 4.5 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे अपना विधायक
गाजियाबाद में कुल वोटरों की बात करें तो यहां मतदाताओं की संख्या 4,61,360 है। इसमें ब्राह्मण 75-80 हजार, वैश्य 60-65 हजार, अनुसूचित जाति 80-85 हजार, मुस्लिम 70-75 हजार हैं। इन्ही वोटरों को साधने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।
UP में 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव
सूबे की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: UP By Election: कांग्रेस के लिए जिन 2 सीटों को सपा ने छोड़ा था, अब उन पर उम्मीदवार का ऐलान, List