UP By Polls: यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने इन 7 पर चला दांव, लिस्ट जारी; जानें किसे कहां से मिला टिकट

bharatiya janata party bjp 1725969073170 16 9 hqV1al

BJP List for UP ByPolls: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने आज यानि कि 24 अक्टूबर को सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को उतारा है।

भाजपा की जारी की गई लिस्ट के अनुसार, कंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिश्मिता मौर्य को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने ये दो सीटें छोड़ीं

बता दें कि पार्टी की ओर से मीरापुर (मुजफ्फरनगर) और सीसामऊ (कानपुर शहर) से कैंडिडेट्स का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में इन नौ सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हुईं जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई। समाजवादी पार्टी के विधायक सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है।

सपा भी कर चुकी है ऐलान

इससे पहले सपा भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। मीरापुर से सुम्बुल राणा, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी और मझवां से ज्योति बिंद को मैदान में उतारा गया है।

राज्य की नौ सीटों पर उपचुनाव कब?

सूबे की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘गठबंधन उम्मीदवार ‘साइकिल’ सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव’, सीट शेयरिंग का सस्पेंस खत्म, अखिलेश ने किया ऐलान