Phulpur By-Election: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ खेला कर दिया है। INDI गठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि उपचुनाव में अखिलेश यादव ने कांग्रेस की उम्मीदों को तोड़ दिया है। 9 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 3 सीटें मिलने की चर्चाएं थीं, जिसमें अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद के अलावा फूलपुर सीट शामिल है। हालांकि फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने पहले ही पर्चा दाखिल कर दिया है।
फूलपुर विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने बुधवार दोपहर जिला समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच, नामांकन कक्ष में प्रवेश को लेकर सपा पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर पार्टी पदाधिकारी मान गए और उम्मीदवार ने पर्चा जमा किया।
यह भी पढ़ें: वायनाड में प्रियंका को टक्कर देने वाली नव्या कौन, सुर्खियों में क्यों?
फूलपुर सीट से सपा उम्मीदवार मुर्तजा सिद्दीकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिसकर्मियों ने पार्टी महासचिव इंद्रजीत सरोज और जिलाध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेताओं को नामांकन कक्ष में जाने से रोका जिस पर पार्टी से जुड़े कई अधिवक्ता नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक हुई। सिद्दीकी ने कहा, “हम सपा के सिपाही हैं और नियम-कायदों का पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन ये नियम सभी पर लागू होते हैं। भाजपा के उम्मीदवार को नामांकन के समय कई मंत्रियों और विधायकों को कक्ष में प्रवेश करने दिया जाता है। यह ठीक नहीं है।”
उन्होंने कहा, “भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के समय हम देखेंगे कि ये अधिकारी कितना नियम-कानून का पालन करते हैं।” उल्लेखनीय है कि फूलपुर से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल के बीते लोकसभा चुनाव में फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई है जिस पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है।
(PTI इनपुट के साथ)