
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उपद्रवियों को चेतावनी दी है। सीएम योगी शनिवार को अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करने गए। यहां उन्होंने 2017 से पहले राज्य की कानून व्यवस्था और दंगों का जिक्र किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर अब यूपी में कोई उपद्रव करेगा, बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा तो एक तरफ यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा और दूसरी तरफ बाबा दादाओं ने कोई संपत्ति अर्जित की है तो संपत्ति कब्जे में लेकर गरीबों में बांटने का काम कर देंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खैर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा- ‘आपने 2017 के उत्तर प्रदेश को देखा है और 2017 के बाद के उत्तर प्रदेश को देखा है, यही अलीगढ़ था हर 10 दिन में यहां कर्फ्यू लगता था। उपद्रव होता था। ये उत्तर प्रदेश वही राज्य है, जहां हर दिन दंगा होता था। कर्फ्यू महीनों महीनों लगता था। पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाए जाते थे।अराजकता और गुंडागर्दी चरम पर थी। कौन नहीं जानता है कि अव्यवस्था का आलम क्या था। गरीबों को राशन नहीं मिलता था। पीएम आवास के नाम पर उस समय आवास योजना का 20 हजार रुपये आता था और वो भी एक गांव में सिर्फ एक व्यक्ति को। किसी को शौचालय नहीं मिलता था।’
आज साढ़े 7 साल में कोई उपद्रव नहीं- CM योगी
उन्होंने कहा कि आज साढ़े 7 साल में कोई उपद्रव नहीं हुआ। कोई उपद्रव करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। कोई गुंडागर्दी करने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। उसको भी मालूम है कि उपद्रव करेगा, दुकानों में आगजनी करेगा, बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा तो एक तरफ यमराज उसका इंतजार कर रहा होगा और दूसरी तरफ बाबा दादाओं ने कोई संपत्ति अर्जित की है तो संपत्ति कब्जे में लेकर गरीबों में बांटने का काम कर देंगे।
खैर उपचुनाव में BJP कैंडिडेट के लिए किया प्रचार
उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव है। इसमें अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट भी शामिल है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट के लिए प्रचार करने गए। बीजेपी ने यहां से सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी के चारू कैन और बसपा के टिकट पर पहल सिंह मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: ‘9 नवंबर की ये तारीख…’ पीएम मोदी के बोलते ही गूंजा शोर, रोकना पड़ा भाषण