UP Crime News: यूपी के सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

minor death 1724059783067 16 9 enrIvJ

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के मोहनलाल मजरे ऐंजर गांव में हुई इस घटना में विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, धनपतगंज के पूरे बकिया खारा के रहने वाले कुलदीप तिवारी ने आरोप लगाया कि उसकी बहन कल्पना मिश्र (22) की शादी 2021 में बल्दीराय थाना क्षेत्र के मोहनलाल गांव में राधेश्याम के लड़के लवकुश के साथ हुई थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग बार-बार कल्पना को दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे।

शिकायत के मुताबिक, 24 सितंबर की सुबह कल्पना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतका के भाई कुलदीप तिवारी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सास-ससुर ननद व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।