UP DElED Merit List 2024: यूपी डीएलएड एडमिशन की मेरिट लिस्ट गुरुवार यानी 26 दिसंबर को जारी की गई। रैंक 1 से 2,40,000 तक के अभ्यर्थियों को अपने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का ऑप्शन चुनने के लिए 5,000 रुपये की ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 के बीच करना होगा। ऑप्शन भरने की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक न किए जाने पर एडमिशन मान्य नहीं होगा
UP DElED Merit List 2024: यूपी डीएलएड की पहली स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, updeled.gov.in से डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
![UP DElED Merit List 2024: यूपी डीएलएड की पहली स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, updeled.gov.in से डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 1 UPDElED AVKFlI](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/UPDElED-AVKFlI.jpeg)