UP News: उत्तर प्रदेश के दो शहरों में आग ने बरपाया कहर, कानपुर में 4 की मौत, 7 लोग घायल

fire wreaks havoc in two cities of uttar pradesh 1726938020301 16 9 Nhlvp9

गौरव त्रिवेदी/ डिजिटल डेस्क

उत्तर प्रदेश के दो शहरों में शनिवार को आग का तांडव देखने को मिला। इन घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग जख्मी हो गए हैं। पहला मामला कानपुर देहात का है जहां  रनिया थानाक्षेत्र शनिवार सुबह फोम बनाने वाली फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री का भारी-भरकम टिनशेड गिर गया। इसकी चपेट में वहां काम कर रहे काफी लोग दब गए। दोपहर तक पुलिस और फायर टीमों ने मलबे में 7 लोगों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा।

कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि मलबे से तीन लोगों के शव निकाले गए। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने 4 मौतों की पुष्टि की है बाकी का इलाज जारी है।

गद्दे के फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

रनिया औद्योगिक क्षेत्र में आरके पॉलिपैक नाम से गद्दे के फोम बनाने वाली फैक्ट्री है। शनिवार सुबह 6 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।  फैक्ट्री से तेजी से काला धुआं निकलता देख हड़कंप मचा। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। सूचना पर कानपुर देहात पुलिस और फायर टीमें मौके पर पहुंचीं। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा था कि फैक्ट्री का एक बड़े हिस्से में लगा टिनशेड गिर गया। इसकी चपेट में आकर अंद काम कर रहे लोग दब गए।

आग लगने से 4 की मौत 7 घायल

फायर टीमों को अंदर घुसने और भारी-भरकम टिनशेड हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर से टिनशेड काटा जा रहा था। इस बीच अंदर फंसे लोगों के परिजन गम और गुस्से में पुलिस से भिड़ गए। उनका आरोप था कि अंदर काफी लोग फंसे हैं। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को शांत किया। मलबे से निकले 7 घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बुरी तरह झुलसे और घायल दो लोगों को कानपुर भेज दिया।

मुजफ्फरनगर बैंकेट हॉल में लगी भयंकर आग

आग लगने की दूसरी घटना भी यूपी से ही सामने आई, यहां मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर बैंकेट हॉल में भयंकर आग लग गई। ये आग शिवमहापुराण की आग के दौरान लगी। आग लगने ले पूरे बैंकेट हॉल में भगगड़ मच गई। घटना के समय बैंकेट हॉल में करीब 1000 श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना तुरंत दमकलकर्मियों को दी गई।  दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसे भी पढ़ें: SC पहुंचा तिरुपति लड्डू विवाद, हिंदू सेना ने PILदाखिल कर SIT गठन की मांग