UP NEWS: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में तलवार से गर्दन काटने वाले आरोपी के भाई जो मेरठ में तैनात था उप निरीक्षक के पद पर था गौराबादशाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव के अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर देने वाला मुख्य आरोपी के भाई राजेश यादव (एसआई) को पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।
सीओ केराकत अजीत कुमार पवार के मुताबिक, अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लालता यादव जो कि उपनिरीक्षक के पद पर थाना मवाना जनपद मेरठ मे कार्यरत है, पूछताछ के लिए थाना स्थानीय पर बुलवाये गये, जिनसे पूछताछ की गई।
हत्या के षणयंत्र में शामिल था राजेश यादव- पुलिस
नामित अभियुक्त राजेश यादव के मोबाइल नंबर से घटना से एक दिन पूर्व तथा घटना के बाद कई बार मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्तगण से वार्ता का किया जाना पाया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उक्त जघन्य घटना का योजना बनाकर षड़यंत्र रचित करके घटना कारित कराना प्रमाणित हो हुआ। अभियुक्त उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
राजेश कुमार यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
अभियुक्त राजेश कुमार यादव उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act. में चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है तथा गिरफ्तार अभियुक्त उपनिरीक्षक के पद पर तैनात लोक सेवक है, नियमानुसार गिरफ्तारी की सूचना इनके तैनाती स्थान पर उच्चधिकारीगण को अलग भेजवायी जा रही है तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वांछित अभियुक्त की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: लॉरेंस नहीं हकला ने दी पप्पू यादव को धमकी,UAE वाली साली का सिम किया यूज