UP News: ज्वेलरी दुकान में करोड़ों की लूटपाट करने वाले 3 बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

sultanpur loot news 1725348401541 16 9 ljMOMY

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में पिछले बुधवार को एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात की लूट के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार की भोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीनों लुटेरों के साथ-साथ एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने भोर करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली नगर के इमिलिया में तीन लोगों को घेरकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। मुठभेड़ में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सिपाही शैलेश राजभर के भी पैर में गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि बदमाशों की शिनाख्त सचिन सिंह, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी सिपाही का भी उपचार कराया जा रहा है।

कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित चौक ठठेरी बाजार में पिछले बुधवार को सर्राफा व्यवसायी भरत जी सोनी की दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिये गये थे।

यह भी पढ़ें: खौफनाक: बेटी के शरीर को 6 टुकड़ों में काटा, हाथ-पैर और सिर अलग किए…अफेयर से नाराज पिता बना ‘हैवान’