नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली बदमाश के पैर में लगी है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस बीती रात को वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी एक स्कूटी पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो बदमाश स्कूटी लेकर वहां से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया। पुलिस से घिरा हुआ देखकर स्कूटी चालक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमरोहा निवासी दिलावर हुसैन के पैर में लगी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की है। उन्होंने बताया घायल बदमाश को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।