UP News: पीलीभीत में पांच दिन से लापता किसान मृत मिला, बाघ के हमले का संदेह

tiger spotted in sonai rupai wildlife sanctuary 1733310591719 16 9

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा थाना इलाके में पांच दिन से लापता किसान का शव रविवार देर शाम एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रकाश सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान कन्हैया सिंह (38) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में मामला बाघ के हमले का प्रतीत हो रहा है और मृतक के परिवार के लोग भी बाघ के हमले की आशंका जता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, कन्हैया पांच दिन पहले खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने उसकी काफी तलाश की।

उसने बताया कि रविवार देर शाम कन्हैया का शव गांव से दो किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर रविवार को शव बरामद किया गया, वहां बाघ की गतिविधि देखी गई थी और दावा किया कि वन विभाग के अधिकारी निगरानी के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मौलाना ने फतवा ही नहीं अपनी कट्टरपंथी सोच जारी की- मोहसिन रजा