UP News: बलिया में समाजवादी पार्टी के नेता गिरफ्तार, PM मोदी और अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का है मामला

pm modi amit shah 1731123614632 16 9 2v9LX2

Uttar Pradesh News: बलिया जिले की भीमपुरा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करने और पुतला दहन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना में पुलिस उप निरीक्षक वरुण कुमार राकेश की तहरीर पर शनिवार की रात सपा नेता फतेह बहादुर यादव समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों को खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोकसेवक के कार्य में बलपूर्वक बाधा डालना), 285 (सार्वजनिक मार्गों पर अवरोध पैदा करना), 287 (आग या दहनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 292 (सार्वजनिक उपद्रव) और 352 (किसी व्यक्ति का अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

राकेश ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि 20 दिसंबर की दोपहर सिकरिया नहर पुलिया के निकट आरोपियों ने मोदी और शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करते हुए पुतला दहन किया।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई, जिसकी वजह से सड़क जाम हो गयी। भीमपुरा थाना के प्रभारी मदन लाल पटेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रविवार को यादव को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sambhal: चंदौसी में मिली 400 वर्ग मीटर में फैली बावड़ी, 150 साल पुराना है स्ट्रक्चर… खुदाई कर रहा प्रशासन