UP NEWS: बांदा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से लड़के की मौत

man killed in shahjahanpur over rs 500 tip 1728053526587 16 9 n3AMhU

UP NEWS: बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के गंछा घाट गांव में रविवार को साइकिल से सड़क पर गिरे एक लड़के की ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गंछा घाट गांव में रविवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने साइकिल सवार दो लड़के सड़क पर गिर गए, जिनमें से रज्जु पाल के बेटे लालमन (12) की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 5 राज्यों में वांटेड गोल्ड चोर को पकड़ने के लिए पुलिस का था ये प्लान