UP News: मुजफ्फरनगर में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

rape with minor representative image 1730551405357 16 9 UWqhbQ

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भोपा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत बाजपेयी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ शनिवार शाम मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

मुजफ्फरनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, नाबालिग किशोरी दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी, तभी आरोपी सुमित कुमार ने उसे अगवा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में वह घर पहुंची और घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।