उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक बताया कि घटना बुधवार शाम उनाली गांव की है जब एक निर्माणाधीन इमारत का बीम जैक लगाकर उठाया जा रहा था तभी जैक फिसल गया और बीम का एक बड़ा हिस्सा दीवार पर गिर गया।
उन्होंने बताया कि दीवार के ढह जाने से श्रमिक उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गयी। मांगलिक ने बताया कि मृतक की पहचान पोपीन (22) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।