UPI यूजर हो जाएं सावधान! कर दी अगर ये गलती तो ब्लॉक हो जाएगा ट्रांजैक्शन, 1 फरवरी से NPCI ने बदला नियम

UPI Transaction RyZTQt

यह घोषणा UPI ट्रांजैक्शन ID बनाने की प्रक्रिया को स्टैंडर्डाइज करने के लिए की गई थी। NPCI ने सभी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर से अनुपालन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। 9 जनवरी के एक सर्कुलर में, NPCI ने सभी पेमेंट कंपनियों को लेनदेन ID के लिए केवल अल्फ़ान्यूमेरिक कैरेक्टर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया

प्रातिक्रिया दे