

(खबरें अब आसान भाषा में)
UPI Lite: अब UPI Lite यूजर्स को अपना बैलेंस निकालने के लिए इसे डिसेबल करने की जरूरत नहीं होगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नए सर्कुलर में बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) और UPI Lite-इनेबल्ड ऐप्स को 31 मार्च 2025 तक ‘ट्रांसफर आउट’ फीचर को लागू करने का निर्देश दिया है