US Election Impact: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी का ‘ट्रंप कार्ड’ चल गया है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ रहे हैं। रुझानों में ट्रंप को तगड़ी बढ़त हासिल हुई है। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप का स्ट्राइक रेट 87 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने की संभावनाओं के बाद दुनियाभर के बाजारों में खलबली मच गई है। भारत के बाजारों तक अमेरिका चुनाव का असर देखा जा रहा है।
अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जबरदस्त मुकाबला है। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम 270 वोटों की जरूरत होती है। अभी तक के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप को 267 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस को 210 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। ऐसे में चुनावी नतीजे ट्रंप के पक्ष में जाते दिख रहे हैं, जिससे बाजारों में हलचल मची है।
बिटकॉइन में आया रिकॉर्ड उछाल
अमेरिका चुनाव का बड़ा असर क्रिप्टोकरेंसी पर हुआ है। बिटकॉइन 7 प्रतिशत से अधिक उछलकर 75,060 डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया, क्योंकि शुरुआती अमेरिकी चुनाव परिणाम डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में आए, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ी और क्रिप्टोकरेंसी अपने पिछले हाई स्कोर से आगे बढ़ गई।
भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले
अमेरिकी चुनाव के लिए मतदान के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, जबकि दुनिया भर के बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई। निफ्टी 50 इंडेक्स 95 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,308.75 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 295 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 79,771.82 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में खुले।
यह भी पढे़ं: मस्क के साथ ट्रंप, गेहूं काटती कमला हैरिस…भारत में लड़ते चुनाव तो ऐसा होता नजारा