US Jobs Data: नवंबर में नौकरियों की बारिश, अमेरिका में लौटे अच्छे दिन

us jobs data kZhI4T

US Jobs Data: अमेरिकी जॉब मार्केट में पिछले महीने बहार दिखी। हालांकि अभी भी यह काफी सुस्त है। अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि नवंबर महीने अक्टूबर महीने में रोजगार के महज 36 हजार नए मौके बने थे लेकिन नवंबर महीने में 2.27 लाख नए मौके बने। हालांकि यह 2021-2023 के नौकरी सृजन के बूम से काफी धीमा हो गया है, जब अर्थव्यवस्था महामारी की मंदी से उबर रही थी