US Presidential Elections 2024: 5 नवंबर को होगी वोटिंग, अमेरिकी चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी बातें जानें यहां

TrumpVsKamalaDebate AV68hQ

कुछ राज्यों में मतदान केंद्र 5 नवंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच खुलेंगे। अमेरिका में कई टाइम जोन को देखते हुए, यह 10:00 GMT और 15:00 GMT के बीच होगा। ज्यादातर मतदान केंद्र पूर्वी समयानुसार शाम 7 बजे से पूर्वी समयानुसार रात 11 बजे (00:00-05:00 जीएमटी) के बीच बंद हो जाएंगे