Uttar Pradesh: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत, पुलिस ने दी जानकारी

dead 582x344 169 169681248735616 9 0krZlk

बांदा जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा बाईपास के महावीरन मंदिर के नजदीक गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में दो पहिया वाहन सवार महिला चुनिया (65) और उसके भतीजे राजकुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक राजकुमार चला रहा था।

सिंह ने बताया कि…

सिंह ने बताया कि इसी मोटरसाइकिल पर सवार अनुसुइया देवी (35) नामक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग अतर्रा कस्बे में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें – LIVE UPDATES/ Live: PM मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए, सोमवार को युवाओं को देंगे सौगात