Uttar Pradesh: गणपति विसर्जन के दौरान 3 व्यक्तियों के डूबने की आशंका, जानें…

2 girls drown while bathing in canal in up s maharajganj 1724350446515 16 9 lrZoXR

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सोमवार को कोसी नदी में गणपति प्रतिमा विसर्जन करने गए एक व्यक्ति और दो किशोरों के डूबने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे।

एसपी ने कहा कि…

एसपी ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब उत्तराखंड के काशीपुर इलाके से कुछ लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए यहां स्वार क्षेत्र आए थे। मिश्र ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के बाद नागेश (22), दक्ष (17), विकास (17) व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए, लेकिन तेज बहाव के कारण वे नदी की धार में बहते चले गए।

एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हिमांशु को बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और नागेश (22), दक्ष (17), विकास (17) की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि लापता तीनों लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हम संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से ‘आप’ को फायदा या नुकसान? जानें प्लान