Uttar Pradesh: तेंदुए ने किया हमला तो किसान ने डंडे से वार कर उसे मार डाला

leopard enters school in bijnor 1726253921678 16 9 6fZDOM

जिले के कालागढ़ क्षेत्र में भिक्कावाला गांव में एक बुजुर्ग किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन किसान ने उसके सिर पर डंडे से करारा वार किया जिससे जानवर की मौत हो गयी । वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि कालागढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में बुधवार की शाम किसान तेगवीर सिंह (60 वर्ष) अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।

राजौरा ने बताया कि…

तेंदुआ तेगवीर को खींचकर झाड़ियों में ले जाने लगा लेकिन तेगवीर शोर मचाते हुए उसके सिर पर डंडा मारते रहे। डंडे के प्रहार से तेंदुए की मौत हो गई। इस हमले में तेगवीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राजौरा ने बताया कि शोर सुनकर आए गांव वालों ने तेगवीर को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें – नायब सैनी बनेंगे CM, विधायकों को भी आने लगे मंत्री पद के लिए फोन…लिस्ट