मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बलदेव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) त्रिलोकी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एसआर कॉलेज के सामने रविवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एसएचओ ने बताया कि…
एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के ही हमीरपुर निवासी सोनवीर सिंह (32) और अबैरानी निवासी कृष्ण (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि कृष्ण की मोटरसाइकिल पर बैठे युवक नागेंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें – Namo Bharat Rapid Rail: देश की पहली वंदे भारत मेट्रो का बदला नाम