मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के गढ़ी पुख्ता क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल लूटने के आरोप में पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के एक कांस्टेबल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि 28 नवंबर को शामली जिले के गढ़ी पुख्ता क्षेत्र में दो लोगों को डरा-धमकाकर उनसे मोटरसाइकिल छीने जाने का मामला सामने आया था।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान चार लोग- दीपांशु उर्फ शेखर (पीएसी कांस्टेबल), अक्षय कुमार, वंश केवल और विक्रांत मोटरसाइकिल लूट मामले में शामिल पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार पीएसी जवान मेरठ में तैनात था और वह पहले से ही निलंबित है।
पुलिस ने कहा कि लूटी गई मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है।
ये भी पढ़ें – एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए दैनिक उड़ान शुरू