Varun Beverages Share Price: पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनियों में शुमार वरुण बेवरेजेज के शेयर में बिकवाली का दबाव थम ही नहीं रहा है। गुरुवार 16 जनवरी को ढाई फीसदी की तेजी को छोड़ दें तो लगातार 8 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज फिर यह धड़ाम से गिर गया यानी कि 10 कारोबारी दिनों में से 9 में यह कमजोर हुआ और इसमें 16 फीसदी की गिरावट आई