Penalty on Vedanta: कुल 3,19,79,56,896 की पेनल्टी डिमांड में ऑयल इंडस्ट्री डेवलपमेंट सेस और लागू ब्याज शामिल है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इस आदेश का उसके अपने फाइनेंशियल्स पर कोई ऑपरेशनल या वित्तीय असर नहीं पड़ेगा। सितंबर 2024 तिमाही में वेदांता ने 4,352 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया