Veritas Finance लाएगी ₹2800 करोड़ का IPO, जमा किया ड्राफ्ट; नॉरवेस्ट वेंचर, केदारा कैपिटल का भी लगा है पैसा

ipo15 KFHbqM

Veritas Finance IPO: वेरिटास फाइनेंस प्री-IPO राउंड में 120 करोड़ रुपये तक का फंड भी जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आईपीओ में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। ICICI सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है