Loving Couple Viral Video: साहिबगंज जिले के मिर्जा-चौकी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने युवक-युवती को पकड़कर न सिर्फ उनके गले में जूते-चप्पल की माला पहनाई, बल्कि पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीणों की भीड़ ने युवक-युवती को पकड़कर उन पर जुर्माना स्वरूप तुगलकी फरमान सुनाया। ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों अवैध संबंधों में लिप्त थे और इसी कारण उन्हें सजा के तौर पर यह अमानवीय व्यवहार सहना पड़ा। ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथों में लेते हुए युवक-युवती को अपमानित करने का निश्चय किया और यह कदम उठाया।
कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया?
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नहीं है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी अमित कुमार सिंह ने आगे कहा, ‘जिस किसी ने भी इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी को कोई शिकायत थी, तो उसे पुलिस के पास आना चाहिए था, न कि कानून को अपने हाथ में लेना चाहिए था। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा’ इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था और सामाजिक नैतिकता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।