
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर आईपीएल में हार मिली है वहीं दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने इस सीजन अपना खाता खोल लिया है. गुवाहाटी में खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी,जवाब में कोलकाता को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. कोलकाता की जीत के नायक डिकॉक रहे, जिन्होंने कोलकाता के लिए पहली बार अर्धशतक जड़ा. डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. इससे पहले वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की स्पिन गेंदबाजी ने राजस्थान बल्लेबााजी को तोड़ कर रख दिया.