ये घटना ऐसे वक्त हुई, जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में एक बैग लेकर आईं, जिस पर बीजेपी ने उन्हें बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहीं हिंसा पर भी आवाज उठाना को कहा। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख बॉडी गार्ड के हाथों की गई हत्या का बदला लेने के लिए एक भीड़ ने उत्तरी दिल्ली के पुल बंगश गुरुद्वारे पर हमला किया था
Video: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने संसद में प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया ‘1984’ लिखा हुआ बैग
![Video: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने संसद में प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया '1984' लिखा हुआ बैग 1 Priyanka Bag Sarangi lBwoyP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Priyanka-Bag-Sarangi-lBwoyP.jpeg)