
एक अधिकारी ने बताया कि फील्ड स्टाफ की ओर से निर्देशों का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता दिखाने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि ज्वाला और उसके चार बच्चे KNP की सीमा के पास आगरा रेंज में मानव बस्तियों के निकट खेतों में घूम रहे थे। वर्तमान में, 17 चीते, जिनमें 11 भारतीय धरती पर जन्मे शावक भी शामिल हैं, पार्क के जंगलों में घूम रहे हैं, जबकि नौ चीते बाड़ों में हैं