Viral video: दुल्हन के 7 वचनों में सादगी का संदेश, ‘फैशन और फिजूलखर्ची से बचूंगी’ सुनकर यूजर्स ने दिए दिलचस्प रिएक्शन

viral video 1LU5vO

सनातन धर्म के सात वचनों जुड़ा एक दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने वचनों को आधुनिक दृष्टिकोण से व्यक्त किया। दुल्हन पति के प्रति श्रद्धा, स्वच्छता, कम खर्च और फिजूलखर्ची से बचने जैसे वचन देती है। वीडियो को 1.61 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और इसे व्यावहारिकता व मनोरंजन के लिए सराहा जा रहा है