
Vishal Mega Mart Shares: पिछले साल दिसंबर 2024 में लिस्ट हुई विशाल मेगा मार्ट की दो ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की है लेकिन दोनों का नजरिया अलग-अलग है। जानिए कि दोनों ब्रोकरेज फर्मों के रुझान विशाल मेगा मार्ट को लेकर क्या हैं और अलग-अलग क्यों हैं? बुल और बेयर केस में इसका शेयर किस भाव तक जा सकता है?