Vistara की आखिरी उड़ान आज, क्या Air India में भी मिलेगी वही शानदार सर्विस? यहां जानें सब कुछ

vistara3 yHozeD

विस्तारा एयरलाइन आज 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान भरेगी। इसके बाद इसका एयर इंडिया में विलय हो जाएगा। इस मौके पर एयर इंडिया ने यात्रियों को भरोसा दिया कि टाटा ग्रुप की इन दोनों एयरलाइन के एक हो जाने के बाद भी यात्रियों के ट्रैवल एक्सपीरियंस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विस्तारा एयरलाइन की आखिरी घरेलू उड़ान मुम्बई से दिल्ली की ओर जाएगी। यह फ्लाइट संख्या UK986 होगी, जो मुंबई एयरपोर्ट से रात 10:50 बजे रवाना होगी