Voda Idea Shares: खरीदारी के माहौल में वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयर आज रॉकेट बन गए। शुरुआत कारोबार में ही यह करीब 4 फीसदी उछल गया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी तो इसे लेकर जबरदस्त बुलिश है। चेक करें कि वोडा आइडिया के शेयर किस भाव तक ऊपर जा सकते हैं?