
सोलर फोटोवोलटैक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने 92 एंकर इनवेस्टर्स से 1,276.9 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 4,321 करोड़ रुपये के इस IPO का सब्सक्रिप्शन 21 अक्टूबर को शुरू होगा और 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस IPO के तहत 3,600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिये 721.44 करोड़ के 48 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी