Waaree Energies IPO: हर शेयर पर मिल सकता है 1,280 रुपये का मुनाफा, ग्रे मार्केट में 85% बढ़ा GMP

waaree 9AJZaB

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 21 अक्टूबर से बोली के लिए खुलेगा। निवेशक अभी से इस आईपीओ को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं और इसे इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से साफ देखा जा सकता है। वारी एनर्जीज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), आईपीओ खुलने से पहले करीब 85 प्रतिशत तक बढ़ गया है