Waaree Energies Shares: रिकॉर्ड हाई से 27% नीचे हैं शेयर, खरीदारी का मौका या बचा हुआ मुनाफा लेकर निकलने का संकेत?

waree OMBXFS

Waaree Energies Share Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज के शेयरों ने लिस्टिंग के कुछ ही दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया और रिकॉर्ड हाई से यह काफी नीचे हैं। जानिए कि यह गिरावट क्यों आई और आगे क्या रुझान है? अगर इसमें पैसे न लगाएं तो किसमें लगाएं?