Weather Update 18th october 2024: बता दें कि राजधानी के अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंडक ने कदम रख दिए हैं। अब दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को ठंड का एहसास सुबह और शाम के वक्त होने लगा है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 18 अक्टूबर को दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वहीं दक्षिण भारत की बात की जाए तो कुछ जगहों पर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आज यानी 18 अक्टूबर का दिन कैसा आप लोगों के लिए मौसं के लिहाज से कैसा जाने वाला है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आज यानि 18 अक्टूबर को मौसम के क्या हाल राज्यों (Aaj ka Mausam) में रहने वाले हैं। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में मौसम कैसा?
मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की ठंडक तापमान को गिरा सकती है और पंखा हल्का करके भी सोया जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक राजधानी में तापमान 30 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है। ऐसे में धूप और हल्की ठंड दोनों आपके मन को गुलाबी बना सकते हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी है। वहीं ओडिशा के तटीय इलाकों और गंगीय के पश्चिम बंगाल के आसपास क्षेत्र में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, जयपुर में 22 डिग्री, भोपाल में 21 डिग्री, मुंबई में 25 डिग्री, जम्मू में 19 डिग्री, अहमदाबाद में 25 डिग्री, दिल्ली-नोएडा में 19 डिग्री, भोपाल में 21 डिग्री, जयपुर में 22 डिग्री रह सकता है।
ये भी पढ़ें – Bihar: ‘दम है तो यहीं पीकर दिखा दीजिए’, शराबबंदी के सवाल पर भड़के मंत्री