Weather News: हिमाचल बर्फबारी ने बढ़ाई सैलानियों की परेशानी, अटल टनल में फंसी 1000 से ज्यादा गाड़ियां, मौके पर बड़े अधिकारी

shimla himachal pradesh 1732103608000 16 9 34h9jz

Weather Update in hindi: हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी से हालात गंभीर हो गए हैं, जिसके चलते अटल टनल में 1000 से ज्यादा गाड़ियां फसी हुई हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बर्फबारी के चक्कर में कई गाड़ियां फिसल चुकी हैं। ऐसे में हालात बेहद चिंताजनक हैं। डीएसपी समेत दूसरे बड़े अधिकारी गाड़ियों को निकालने में जुटे हुए हैं। 

बता दें कि हिमाचल राज्य में कई ऐसे जिले हैं जहां पर मौसम का हाल बेहद खराब है। इन इलाकों में न केवल बर्फबारी हो रही है बल्कि बारिश ने भी कहर मचाया हुआ है। ऐसे में इस राज्य के हालात के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हिमाचल प्रदेश में मौसम के क्या हाल हैं। पढ़ते हैं आगे…

हिमाचल प्रदेश में हाल…

ऐसी स्थिति में पर्यटनों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है। हालांकि बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटन भारी मात्रा में आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार टूरिस्ट को बर्फबारी देखने के लिए भारी मात्रा में यहां पहुंचते हुए देखा गया है। ऐसे में पहाड़ों पर ऐसी स्थिति को संभालने की क्षमता थोड़ी कम होती है इसलिए दिक्कतें बढ़ जाती हैं। 

बता दें कि अटल सुरंग दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। सुरंग की लंबाई के बारे में बात करें तो 9.02 किलोमीटर की ये सुरंग मनाली को लाहौर स्पीति घाटी से जोड़ती है। बता दें कि इस सुरंग का निर्माण अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से करवाने का निर्णय किया। वहीं इसके आधारशिला की बात करें तो सुरंग के दक्षिण पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 में 2002 को रखी गई। साल 2019 में मोदी सरकार ने सुरंग का नाम अटल सुरंग रखा, ये नाम पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में बदला गया।

ये भी पढ़ें – Vastu Tips: घर में रखीं इन चीजों को बदलने से दूर हो सकता है वास्तु दोष